जानिये UPSC की CSE परीक्षा से जुड़ी नई बातें, आवेदन की अंतिम तिथि में भी बदलाव, पढ़ें पूरा अपडेट

यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बदल दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 February 2025, 2:31 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने एक बार फिर सिविल सेवा परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट चेंज कर दी है। कैंडिडेट्स अब 21 फरवरी तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आयोग ने अब तक दो बार रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बदली है। 

दो बार हो चुका है रजिस्ट्रेशन डेट चेंज
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक कैंडिडेट्स पहले 11 फरवरी तक आवेदन कर सकते थे, लेकिन आयोग ने इसे बढ़ाकर 18 फरवरी कर दिया था। हालांकि, आयोग ने इसे और आगे बढ़ाकर 21 फरवरी कर दिया है।

कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

करेक्शन डेट में बड़ा बदलाव 
आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 और भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 18 फरवरी तक एप्लिकेशन फॉर्म में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने को कहा था लेकिन आयोग ने इस डेट को भी बढ़ा दिया है।

वहीं, करेक्शन विंडो भी 25 फरवरी से बढ़कर 28 फरवरी हो गई है। पहले करेक्शन विंडो की लास्ट डेट 12 से 18 फरवरी तक थी। फिर इसे आयोग ने बढ़ाकर 19 से 25 फरवरी किया था और अब  22 से 28 फरवरी कर दिया गया है।

ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस में भी बदलाव 
इस साल 979 पदों पर भर्ती जारी है, जिसके लिए कैंडिडेट्स जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में आयोग ने ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस में टेक्निकल परेशानियों पर गौर करते हुए कैंडिडेट्स की अपील सुनी और सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम प्रोसेस में करेक्शन ऑप्शन को शुरू किया।

अधिकारिक नोटिस के अनुसार, कैंडिडेट्स अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में स्पेशल फील्ड के जरिए एप्लिकेशन की लास्ट डेट तक करेक्शन विंडो पर जाकर डॉक्यूमेंट्स एडिट कर सकते हैं।

आयोग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
यूपीएससी ने उम्मीदवारों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिसके द्वारा उम्मीदवार गाइडलाइन को लेकर कोई भी कन्फ्यूजन या समस्या पूछ सकते हैं।

इसके लिए आयोग ने टेलीफोन नंबर 011-23385271/011-23381125 जारी किया है। इसके अलावा उम्मीदवार कैंपस के फैसिलिटी काउंटर 'सी' पर जाकर भी अपने सवाल रख सकते हैं।

Published : 
  • 19 February 2025, 2:31 PM IST

Related News

No related posts found.