यूपी की सबसे बड़ी खबर: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने किया ढ़ेर

करीब 50 दिनों की लंबी लुका-छिपी के बाद आखिरकार यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम पुत्र मकसूदन को मार गिराया गया है। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 April 2023, 1:13 PM IST
google-preferred

झांसी/प्रयागराज: झांसी में डीएसपी नवेंदु कुमार और डीएसपी विमल के नेतृत्व में UP STF टीम के साथ मुठभेड़ में प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम पुत्र मकसूदन मार गिराये गये हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दोनों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित था। 

पुलिस ने करीब 50 दिन बाद यह बड़ी कामयाबी यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के नेतृत्व में हासिल की है।

यह भी पढ़ें: देखिये पुलिस एनकाउंटर में मारे गये माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम की लाइव तस्वीरें और वीडियो 

इनके पास से विदेश निर्मित कई अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं। 

मारे गये दोनों वांछित

UP STF के अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि एनकाउंटर झांसी में हुआ। यूपी पुलिस की टीम को देखते ही असद और गुलाम ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। फिर जवाबी फायरिंग में दोनों वांछित अपराधी मारे गये।