यूपी का बहुत बड़ी खबर: दुर्दांत अपराधी विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में मारा गया

यूपी का बहुत बड़ी खबर इस वक्त डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। गैंगेस्टर विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में मारा गया हैं। पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 10 July 2020, 8:33 AM IST
google-preferred

कानपुर: यूपी से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। दुर्दांत अपराधी विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर विकास दुबे की शुक्रवार सुबह कानपुर एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मौत हो गई। एनकाउंटर कानपुर से महज 17 किलोमीटर दूर भौती नाम की जगह पर हुआ। कानपुर में यह एनकाउंटर सुबह 6.15 और 6.30 के बीच हुआ।

यूपी एसटीएफ उसे लेकर उज्जैन से कानपुर आ रही थी, इस दौरान विकास दुबे ने भागने की कोशिश की थी। एनकाउंटर में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने भी बताया कि एनकाउंटर में 4 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान विकास दुबे ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने विकास दूबे को सरेंडर करने को कहा मौका दिया लेकिन विकास दुबे ने पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी और उसकी मौत हो गई है। उसकी बॉडी को लाला लाजपत राय हॉस्पिटल में जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

हालांकि इस एनकाउंटर और हादसे को लेकर यूपी एसटीएफ और पुलिस के अफसर अभी कुछ ज्यादा बोलने और जानकारी देने से बच रहे हैं।

वहां मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि हमने फायरिंग की आवाज सुनी थी। कुछ लोगों ने ये भी कहा कि गाड़ी का एक्सीडेंट नहीं हुआ लेकिन वहां हमने गोलियों की आवाज जरूर सुनी है। इन लोगों का कहना है कि इसके बाद पुलिस ने हमें भगाने की कोशिश की। जिसके बाद ये लोग वहां से हट गए।
 

Published :