

यूपी के एटा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां युवक को गोली मारने से इलाके में हड़कंप मच गया।पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
एटा: उत्तर प्रदेश के एटा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मामूली कहासुनी ने उस समय गंभीर रूप ले लिया जब नामजद आरोपी ने दलित युवक को गोली मार दी। घटना के बाद हड़कंप मच गया। लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, यह घटना एटा के जालेश्वर कस्बे की है।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। शनिवार को आरोपी दिनेश यादव ने मेडिकल स्टोर पर बैठे दलित युवक अनिल कुमार को गोली मार दी। गोली लगते ही अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया, प्राथमिक इलाज के बाद स्थानीय डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत हायर सेंटर रेफर कर दिया।
आरोपी गिरफ्तार
गोली चलने की खबर फैलते ही दलित समाज के लोगों में काफी गुस्सा ऐसे में बड़ी संख्या मं लोग एकत्र हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रित की। फिलहाल आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर ली वहीं मामले की आगे की जांच कर रही है।