यूपी पंचायत चुनाव: महिला वोटर के घूंघट को लेकर फतेहपुर में मारपीट, बूथ पर घंटों बाधित रहा मतदान

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिये आझ हो रही वोटिंग के दौरान फतेहपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामना आया। यहां महिला वोटर के घूंघट को लेकर पोलिंग बूथ पर भारी बवाल हुआ। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



फतेहपुरः उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिये तीसरे चरण के मतदान के दौरान कई तरह के नजारे सामने आ रहे हैं। कोरोना संकट के बीच कहीं कोविड-19 प्रोटोकाल की अनदेखी तो कहीं छोटी सी बात को लेकर तनाव के मामले आम हैं। फतेहपुर में आज पोलिंग बूथ में एक महिला वोटर के घूंघट को लेकर जमकर बवाल मचा और यह बवाल मारपीट में तब्दील हो गई। जिस कारण कुछ देर कर मतदान तक रोकना पड़ा।

यह घटना फतेहपुर जिले के अयाह शाह विधानसभा के पहाड़पुर गांव के मतदान केंद्र की है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार महिला का आरोप है कि जब वह वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ गई तो प्रत्याशी का भाई उससे घूंघट खोलने को कहने लगा। जब महिला के जेठ ने इसका विरोध किया तो प्रत्याशी के भाई ने मारपीट शुरू कर दी।

बताया जाता है कि मारपीट के कारण बूथ पर हंगामा शुरू हो गया। हंगामा देख मौके पर पहुंची पुलिस-फ़ोर्स ने किसी तरह मामले को शांत करवाया। इस कारण मतदान केंद्र पर घंटों तक मतदान भी बाधित रहा। बाद में जैसे-तैसे मतदान शुरू कराया गया।










संबंधित समाचार