महराजगंज: आरटीओ की सख्ती के बाद हंगामा, फरेन्दा में जमकर हुई बहसबाजी

जिले में ओवरलोडिंग करने वाले ट्रक मालिकों- ठेकेदारों की नींद हराम हो रखी है, वजह है आरटीओ की सख्ती। इसी मामले पर आज सुबह फरेन्दा कस्बे में काफी हंगामा हुआ है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 October 2020, 1:23 PM IST
google-preferred

महराजगंज: फरेन्दा नगर पंचायत कार्यालय के पास सुबह सवा आठ बजे जमकर हंगामा हुआ है। आरटीओ आरसी भारती और ठेकेदारों के बीच जमकर बहस होते देख लोगों की भीड़ जुट गयी। 

ठेकेदारों का आरोप है कि आरटीओ मनमानी कर रहे हैं और जमकर लूटपाट मचाये हैं। इस बारे में ठेकेदारों ने डीएम से लिखित शिकायत की है। इस बीच यह भी आरोप है कि विधायकों और रसूखदारों की ओर से ओवरलोड गाड़ियों को छोड़ने के लिए जमकर दबाव बनाया जाता है।

भारत-नेपाल बार्डर पर गाडियों को पकड़ने और छोड़ने के नाम पर वाहन माफियाओं और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से हर महीने करोड़ों का काला खेल हो रहा है। इस पर कोई लगाम नहीं है। सही गाड़ियां पकड़ी जा रही हैं और ओवरलोड गाड़ियां धनउगाही कर छोड़ी जा रही हैं। जिसे लेकर आम जनता में आक्रोश व्याप्त है।