UPPSC PCS Pre Exam: यूपी के 75 जनपदों में 1331 केंद्रों पर होगी पीसीएस-प्री परीक्षा, प्रवेश पत्र जारी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 22 दिसंबर को प्रस्तावित पीसीएस-2024 (प्रारंभिक) परीक्षा का प्रवेशपत्र जारी कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग


प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 22 दिसंबर को प्रस्तावित पीसीएस-2024 (प्रारंभिक) परीक्षा का प्रवेशपत्र जारी कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रदेश के 75 जनपदों में 5,76,154 अभ्यर्थियों के लिए 1331 केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही परीक्षा अध्यादेश के प्रविधानों के तहत अभ्यर्थियों के लिए केंद्र आवंटित किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुरुष अभ्यर्थियों का अपने मंडल के बाहर नजदीक के मंडल में केंद्र दिया गया है। वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए मंडल के अंदर और गृह जनपद से अलग दूसरे जनपद में केंद्र बनाया गया है। दिव्यांग अभ्यर्थियों के केंद्र उनके गृह जनपद में बनाए गए हैं।

आरओ-एआरओ पेपर लीक कांड के बाद से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के चार बार टलने और फिर दो दिवसीय परीक्षा को लेकर उठे विवाद से उबरते हुए आयोग ने बेहद कम समय में केंद्रों का चयन प्रक्रिया पूरी कर ली।पीसीएस को विशिष्ट परीक्षा मानते हुए शासन द्वारा मुख्यालय से दस किलोमीटर की परिधि में ही केंद्र बनाने की बाध्यता खत्म करने का निर्णय ने आयोग के काम को आसान कर दिया।

यह परीक्षा 22 दिसंबर को दो सत्रों में (प्रथम सत्र पूर्वाह्न 09:30 बजे से 11:30 बजे तक एवं द्वितीय सत्र अपराह्न 02:30 बजे से 04:30 बजे तक) प्रदेश के समस्त 75 जनपदों के विभिन्न 1331 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
 
आइरिश स्कैनिंग के बाद ही मिलेगा प्रवेश

यह भी पढ़ें | Accident in Hathras: हाथरस में कंटेनर और मैक्स की भीषण टक्कर, दर्दनाक हादसे में सात की मौत, कई घायल

अभ्यर्थी अपने ओटीआर नंबर के द्वारा प्रवेश पत्र तथा अनुदेश डाउनलोड कर सकेंगे।अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि एवं समय पर दो फोटो, आइडी प्रूफ की मूल एवं छायाप्रति के साथ उपस्थित होना होगा।अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे 30 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

इस दौरान बायोमेट्रिक उपस्थित यानी थंब इंप्रेशन और आइरिश कैप्चरिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को कक्षा में प्रवेश मिलेगा। वस्तुनिष्ठ प्रश्न-पत्र में गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक काटे जाएंगे। एक से अधिक उत्तर देने पर भी इसे गलत माना जाएगा और दंड लागू होगा।

अभ्यर्थियों को केवल काली इंक का बाल प्वाइंट पेन और खाली क्लिप बोर्ड साथ लाने की अनुमति है। अभ्यर्थियों को केवल पारदर्शी पानी की बोतल साथ ले जाने की अनुमति है।उत्तर पत्रक पर व्हाइटनर, ब्लेड या रबर का उपयोग वर्जित है।

नकल पर आजीवन कारावास संभव

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: महिला सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नया ऐप लॉन्च, पढ़े ऐप की खासियत

आयोग ने परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करना या नकल कराना, प्रश्नपत्र का प्रतिरूपण करना या प्रकट करना या प्रकट करने का षड्यंत्र करना आदि कृत्य पर सख्त चेतावनी जारी की है।"उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 को आधार बनाते हुए ऐसा करने को गंभीर अपराध बताते हुए स्पष्ट किया है कि इसमें एक करोड़ तक का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा, दोनों हो सकता है।

केंद्रों की संख्या घटाने के लिए आयोग ने बनाए बड़े केंद्र

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक दिवस में परीक्षा के लिए 1331 केंद्र तय किए हैं। हालांकि द्वारा पूर्व में स्पष्ट किया जा चुका था कि केंद्र निर्धारण मानकों के कड़े मानकों के कारण एक दिन में कराने के लिए समस्त 75 जनपदों में 1758 केंद्रों की आवश्यकता थी पर सख्त मानकों के कारण 978 केंद्रों की सहमति बनी थी।










संबंधित समाचार