UPI services: पीएम मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति, मॉरीशस के प्रधानमंत्री यूपीआई सेवाओं की शुरुआत के गवाह बनेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्रीलंका और मॉरीशस में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सेवाओं के शुभारंभ का गवाह बनेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोलंबो: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्रीलंका और मॉरीशस में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सेवाओं के शुभारंभ का गवाह बनेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भारतीय उच्चायोग ने रविवार को एक बयान में कहा यूपीआई सेवाओं की शुरुआत से श्रीलंका और मॉरीशस की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के साथ ही भारत की यात्रा करने वाले इन देशों के नागरिकों को सुविधा होगी।
यह भी पढ़ें |
Sri Lanka Crisis: जानिये कर्ज में फंसे श्रीलंका की सहायता करने में कौन देश हैं नंबर वन
बयान में कहा गया, ''भारत फिनटेक इनोवेशन और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना में अग्रणी के रूप में उभरा है। प्रधानमंत्री ने हमारे विकास अनुभवों और नवाचार को सहयोगी देशों के साथ साझा करने पर जोर दिया है।''
यह भी पढ़ें |
Sri Lanka: रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के राष्ट्रपति, जानिये उनके सियासी सफर के बारे में