अपडेटर सर्विसेज ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 280-300 रुपये प्रति शेयर किया तय

एकीकृत सुविधा प्रबंधन कंपनी अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 280-300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 September 2023, 12:42 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: एकीकृत सुविधा प्रबंधन कंपनी अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 280-300 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कंपनी के लिए आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा और 27 सितंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 22 सितंबर को बोली लगा सकते हैं।

आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर की पेशकश की जाएगी। इसमें एक प्रवर्तक तथा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 80 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है।

निर्गम से मिली आय का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों, विस्तार और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

कंपनी के आईपीओ से मूल्य दायरे के निचले और ऊपरी हिस्से से क्रमश: 624 करोड़ रुपये और 640 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

 

Published : 
  • 21 September 2023, 12:42 PM IST

Related News

No related posts found.