UP Weather Update: देवरिया समेत पूरे पूर्वांचल में प्रचंड गर्मी और लू का सितम जारी, घर से निकलना हुआ दुश्वार

देवरिया समेत पूरे पूर्वांचल में बेतहाशा प्रचंड गर्मी एवं लू के कारण जनजीवन हो रहा प्रभावित हो रहा हैं जिसके कारण लोगो का घर से निकलना भी दुश्वार हो गया हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 June 2024, 4:52 PM IST
google-preferred

देवरिया: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पूरे शहर में प्रचंड गर्मी एवं लू के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इस प्रचंड गर्मी की वजह से व्यापारी से लेकर ई रिक्शा चालक, ऑटो रिक्शा चालक, रोडवेज, सहित ठेले कुचे वाले दुकानदार प्रचंड गर्मी से हताश हो गए हैं।

वही  शहर में आवारा पशुओं का रोड के किनारे पेड़ पौधे ना होने के कारण इधर के मारे उधर घूम रहे हैं। नगर पालिका प्रशासन द्वारा पशुओं के लिए प्रमुख चौराहों पर पेयजल की व्यवस्था नहीं कराई गई है। जिससे आवारा पशु गर्मी के वजह से काफी परेशान हैं। ग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर पालिका प्रशासन देवरिया द्वारा ठंडा पेय जल की व्यवस्था देखने को नहीं मिल रही है। यही आलम रहा तो, गर्मी की वजह से शहर से लेकर देहात तक गर्मी की वजह से तबाही का आलम देखने को मिल रहा है। रोड सुनसान  देखने को मिल रहा है। रोडवेज परिसर के अंदर यार्ड में काफी तादाद में बसें खड़ी हैं। यात्री नदारत हैं।

वही शहर की छोटी बड़ी सारी दुकान एवं प्रतिष्ठान सुनसान पड़े हैं। दुकानों पर इक्के दुके ग्राहक दिखाई दे रहे है। गर्मी का यही आलम रहा तो लोगों के रोजी-रोटी पर भी इसका काफी प्रभाव पड़ सकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोचिंग सेंटर चलाने वाले कोचिंग प्रबंधक की माने तो प्रचंड गर्मी के वजह से बच्चे भी समय से कोचिंग में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं। रोड के किनारे छायादार वृक्ष भी देखने को नहीं मिल रहे हैं। सबसे बड़ी विडंबना यह है। कि शहर के प्रमुख मार्गों पर दर्जनों की संख्या में झुंड बनाकर छुटा मवेशी पानी और चारे के आभाव में मारे मारे फिर रहे हैं।

नगर पालिका प्रशासन द्वारा पेयजल की व्यवस्था नहीं कराई गई है। साथ ही साथ शहर के प्रमुख चौराहों पर पेयजल की काफी दिक्कतें हो रही हैं। लोग मजबूर होकर महंगे दामों पर दुकानदारों से पेय पदार्थ, एवं ठंडा पानी लेकर अपनी प्यास बुझा रहे है।

Published :