UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिजाज; जानें IMD का पूर्वानुमान

सोमवार रात को राज्य के कई शहरों में बूंदाबांदी हुई। IMD का अपडेट जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 February 2025, 9:29 AM IST
google-preferred

यूपी: उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। सोमवार रात को राज्य के कई शहरों में बूंदाबांदी हुई, और इसके साथ ही ठंडी हवाएं चलीं, जिससे ठंड में इजाफा हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और हल्की वर्षा हो सकती है। अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है।

डाइनामाइट न्यूज़  संवादाता  के अनुसार  मौसम में बदलाव सोमवार को ही देखने को मिला था। दिनभर हल्के बादल और धूप के साथ मौसम थोड़ा गर्म रहा, लेकिन रात होते-होते बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं ने ठंड को बढ़ा दिया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार को धूप निकलेगी और तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है।

सोमवार रात कई जिलों में हुई बूंदाबांदी

प्रदेश के कई प्रमुख शहरों जैसे आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, कानपुर, लखनऊ, और आसपास के जिलों में सोमवार रात बूंदाबांदी हुई। इन इलाकों में मंगलवार को भी मौसम का यह बदलाव जारी रहेगा। खासतौर पर लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, मथुरा, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी और अन्य जिलों में धुंध की स्थिति बन सकती है, साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जताया था कि दो फरवरी के बाद मौसम में बदलाव हो सकता है। विभाग ने कहा था कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका प्रभाव पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों से होते हुए उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में देखने को मिलेगा। इससे बारिश होने की संभावना जताई गई थी, और सोमवार रात को इसका असर दिखने भी लगा।