UP STF ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े सॉल्वर गैंग के सदस्य समेत दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, स्पेशल टास्क फोर्स प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले संगठित सॉल्वर गैंग के एक सदस्य समेत दो अभियुक्तों गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 July 2022, 5:48 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले संगठित सॉल्वर गैंग के एक सदस्य सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अनुचित तरीके अपनाकर फर्जी अभ्यर्थियों की नियुक्ति कराते थे और परीक्षा में सॉल्वर बैठाते थे। गिरफ्तार अभियुकतों में एक सॉल्वर और एक परीक्षार्थी है। एसटीएफ ने महावीर इण्टर कालेज, कुर्सी रोड, सेक्टर-एन, थाना क्षेत्र विकासनगर, लखनऊ से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। 

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अंकेश कुमार पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी खोरीडीह, थाना-निनचक, बथानी, जनपद गया बिहार और संजय नविक पुत्र मिठाई लाल निवासी बलुआ, थाना चन्दवक, जौनपुर के रूप में की गई। अंकेश कुमार साल्वर और संजय नविक परीक्षार्थी है। 

 गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2 अदद प्रवेश पत्र, 1 अदद ओएमआर सीट, 1 अदद प्रश्न पत्र, 2 अदद मोबाइल फोन, 1 वीजा कार्ड और 2 आधार कार्ड कार्ड बरामद किये गये। 

एसटीएफ को काफी समय से प्रदेश में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में अनुचित तरीके अपनाकर फर्जी अभ्यर्थियों की नियुक्ति कराने के सम्बन्ध में कई साल्वर गैंग के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी।। इस संबंध में एसटीएफ ने सूचना जुटानी शुरू की।

अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ को जानकारी हुई कि 3 जुलाई 2022 को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उप्र लखनऊ द्वारा आयोजित असिसटेंट बोरिंग टेक्निशिन (जनरल सेलेक्शन) कोरपरेटिव परीक्षा-2019 की परीक्षा लखनऊ में हो रही है। इस परीक्षा में साल्वर गैंग द्वारा पैसा लेकर मूल अभ्यर्थी के स्थान पर साल्वर बैठाया जाना है। 

इस सूचना पर एसटीएफ की टीम महाबीर इण्टर कालेज, कुर्सी रोड सेक्टर-एन, विकास नगर लखनऊ पंहुची और विद्यालय के बाहर से मूल अभ्यर्थी संजय नाविक को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे पूछताछ पर प्राप्त जानकारी को विद्यालय के प्रबन्धक व केन्द्र व्यवस्थापक को उक्त जानकारी से अवगत कराते हुए कक्ष संख्या-08/1 में बैठे मूल अभ्यर्थी संजय नाविक के स्थान पर बैठे साल्वर अंकेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना विकास नगर, लखनऊ में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा जारी है।

Published : 
  • 4 July 2022, 5:48 PM IST

Advertisement
Advertisement