UP School Timings Changed: यूपी के स्कूलों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, जाने कब से होंगी गर्मियों की छुट्टियां

अधिक गर्मी को देखते के चलते यूपी के स्कूलों के टाइम में बदलाव किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2024, 1:31 PM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश: उत्तर भारत में भीषण गर्मी का सितम जारी है। लू और बढ़ते तापमान को देखते हुए यूपी सरकार ने सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों की टाइमिंग को लेकर बदलाव किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यूपी सरकार ने राज्य में सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव को लेकर एक नोटिस जारी किया है। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग, मुख्य सचीव, प्रमुख सचिल, बेसिक शिक्षा, स्कूल शिक्षा महानिदेशक, सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों समेत कई अधिकारियों को नए निर्देश की पालना को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है

स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव

टीचर्स और पेरेंट्स स्कूलों का टाइम बदलने की काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे। यूपी सरकार द्वारा नए निर्देश के अनुसार, स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेंगे।

हालांकि नई टाइमिंग में एक घंटा कम होने से भी छात्रों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। यह फैसला कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के छात्रों के लिए लागू होगा।

इस दिन से होंगे ग्रीष्मकालीन अवकाश  

इस साल भीषण गर्मी के चलते कई राज्यों में समय से पहले गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। स्कूल के समय को समायोजित करने के लिए भी नोटिस जारी किए गए हैं, जिससे छात्र दिन के सबसे गर्म हिस्से से बच सकें और चिलचिलाती गर्मी बढ़ने से पहले सुरक्षित रूप से घर पहुंच सकें।

उत्तर प्रदेश भर के स्कूल 21 मई से 30 जून, 2024 तक 41 दिनों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी रहेंगी।

दिल्ली में गर्मियों की छुट्टियां

देश की राजधानी दिल्ली के स्कूल कैलेंडर के अनुसार, इस साल गर्मी की छुट्टियां 11 मई से शुरू हो रही हैं जोकि 30 जून 2024 तक जारी रहेंगी। दिल्ली में इस साल छात्रों को एक महीने 19 दिन की छुट्टियां मिल रही हैं।