

यूपी में कुल दस सीट पर राज्यसभा का चुनाव होना है। इसमें से 8 पर भाजपा और एक सीट पर सपा की जीत तय मानी जा रही है। असली लड़ाई आखिरी सीट के लिए है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
लखनऊ: दसवीं सीट कौन जीतेगा? इस पर सबकी निगाह है, क्या यह सीट बसपा के रामजी गौतम जीतेंगे या फिर भाजपा समर्थित कोई निर्दलीय? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है।
भाजपा ने अपना नौवां उम्मीदवार नहीं घोषित किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा किसी निर्दलीय को अपना समर्थन दे सकती है। तो क्या ये निर्दलीय उम्मीदवार अलका दास गुप्ता है?
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अखिलेश दास की पत्नी अलका दास गुप्ता राज्यसभा चुनाव 2020 के लिए अपना नामांकन दाखिल कर सकती हैं। अब से कुछ देर पहले उन्होंने नामांकन पत्र खरीदा है। माना जा रहा है कि वे निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। यदि अलका दास गुप्ता के मैदान में आती हैं तो मतदान तय है।
मजबूत पारिवारिक बैकग्राउंड
डा. अलका दास एक बड़े परिवार से आती हैं। ये उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास की पुत्र वधु तथा भारत सरकार के इस्पात राज्यमंत्री रहे डा. अखिलेश दास गुप्ता की पत्नी हैं। एलएलबी, एमबीए शिक्षित डा. अलका दास गुप्ता लखनऊ में बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी की चेयरपर्सन हैं। ये उत्तर भारत के सबसे बड़े शिक्षा समूह बीबीडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन की सह-संस्थापक और बीबीडी एजुकेशनल ट्रस्ट की सचिव और कोषाध्यक्ष हैं। अलका के पिता स्वर्गीय डीपी गुप्ता राजस्थान के राज्यपाल और मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं।