UP School Reopening: यूपी के कल से खुलेंगे स्कूल, ऑनलाइन पढ़ाई रहेगी जारी, जानिये सरकार के दिशा निर्देश

डीएन ब्यूरो

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में अब संक्रमण की दर घटने के साथ ही यूपी सरकार कई गतिविधियों को पटरी पर लाने के प्रयास में लगी हुई है। राज्यमें शैक्षिक गतिविधियां भी धीरे-धीरे शुरु होने लगी है और बंद पड़े स्कूलों को खोलने की तैयारी चल रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

यूपी में बंदे पड़े स्कूलों को खोलने की तैयारी
यूपी में बंदे पड़े स्कूलों को खोलने की तैयारी


लखनऊ: कोरोना महामारी की दूसरी लहर में अब संक्रमण की दर घटने के साथ ही यूपी सरकार कई गतिविधियों को पटरी पर लाने के प्रयास में लगी हुई है। सीएम योगी द्वारा टीम-9 के साथ कोरोना महामारी की भी लगातार समीक्षा की जा रही है और स्थितियों के अनुरूप फैसले लिये जा रहे है। कोरोना के चलते लगाये गये कई तरह के प्रतिबंधों को अब सरकार द्वारा धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है। इसकी क्रम में लंबे समय से बंद पड़े स्कूलों को लेकर भी सरकार द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। 

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में सभी शासकीय स्कूलों, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को 1 जुलाई, 2021 से खोले जाने के आदेश दिये हैं। आदेश के मुताबिक 1 जुलाई से कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल कोविड प्रोटोकॉल के साथ खुलेंगे लेकिन अभी बच्चे स्कूल नहीं आएंगे, सिर्फ शिक्षक और शिक्षामित्र कार्यों से जुड़े कर्मचारी ही स्कूल पहुंचेंगे। फिलहाल बच्चों को स्कूल आने की इजाजत नहीं होगी। 

अभी केवल विद्यालय प्रबंधन से जुड़े लोग, अध्यापकों और कर्मचारियों को शैक्षिक और गैर-शैक्षिक कार्यों के लिए स्कूल आएंगे। छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई ई-पाठशाला से माध्यम से जारी रहेगी। स्कूलों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का भी काम शुरू हो गया है। राज्य में स्कूलों को खोलने की तैयारियां की ज रही है।

सरकार ने इस दौरान स्कूलों में सख्ती से कोरोना नियमों का पालन करने का आदेश दिया गया है। कोरोना के मामले और कम होने के साथ ही सरकार आने वाले दिनों में राज्य में कुछ अन्य शैक्षणिक कार्यों औऱ गतिविधियों को भी छूट दे सकती है। इन सभी से आंशिक रूप से प्रतिबंध हटाया जा रहा हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए सरकार पहले ही राज्य में विभिन्न व्यापारिक, आर्थिक गतिविधियों पर लगाये गये प्रतिबंधों को हटा चुकी है।  
उत्तर प्रदेश सरकार ने इससे पहले सभी स्कूलों को 30 जून तक बंद करने का आदेश दिया गया था। यहां सभी सरकारी, गैर सरकारी, परिषदीय आदि विद्यालयों में ऑनलाइन तरीके से शैक्षिक गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। 










संबंधित समाचार