UP Police: यूपी पुलिस महकमे में जल्द बड़े फेरबदल के आसार, बदले जाएंगे कई IPS अधिकारी

यूपी की योगी सरकार द्वारा गत दिनों राज्य में लगातार कई आईएएस और आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया था। राज्य के पुलिस महकमें में फिर बड़े फेरबदल के आसार दिखाई दे रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 May 2022, 1:11 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में जल्द बड़ा फेरबदल सामने आ सकता है। राज्य के पुलिस विभाग की कई शाखाएं इस समय स्थाई अधिकारियों के बिना ही संचालित हो रही है। इन शाखाओं में स्थायी नियुक्ति समेत लॉ एंड ऑर्डर को और ज्यादा दुरस्त करने के लिये योगी सरकार पुलिस के कई अफसरों को जल्द इधर से उधर कर सकती है। 

यह भी पढ़ें: यूपी के ब्यूरोक्रेसी की बड़ी खबर, 16 सीनियर IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखिये पूरी डिटेल

पुलिस महकमे में फेरबदल के पीछे राज्य के कुछ अफसरों का अगले तीन-चार माह में रिटायर होना और कई अफसरों के पास एक से ज्यादा विभागों की जिम्मेदारी होना भी माना जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में ट्रांसफर किये जाने वाले अधिकारियों में डीजी से लेकर एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हो सकते हैं। 

सूत्रों के मुताबिक डीजीपी मुख्यालय में तैनात कम से कम आधा दर्जन अधिकारियों का तबादला हो सकता है। इन अधिकरियों को फील्ड में तैनाती दी जा सकती है। इनमें एडीजी से लेकर एसपी रैंक तक के अधिकारी शामिल हैं। 

इसके अलावा कमिश्नरेट के अलावा कुछ जोन, रेंज और जिलों के अधिकारियों का भी तबादला अगले 10-12 दिनों के अंदर संभव है।

Published :