यूपी पुलिस ने किया लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा, तीन गिरफ्तार, शादी करके करते थे ये काला कारनामा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की रामपुर पुलिस ने लूटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 2 महिलाओं समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी पुलिस ने किया लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा
यूपी पुलिस ने किया लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा


रामपुर: यूपी की रामपुर पुलिस ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में फर्जी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश किया है। हैरान करने वाले इस मामले में पुलिस ने फर्जी दुल्हन समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पांच आरोपी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। यह गैंग अब तक कई लोगों को लूट चुका है।

पुलिस का दावा है कि यह गैंग एक लड़की को दुल्हन के रूप में पेश करता था और इच्छुक के साथ उसकी शादी रचाता था। फिर वह दुल्हन अपना असली रंग दिखाने लगती औरर दूल्हे व उसके परिजनों को ब्लैकमेल करने लगती। फर्जी दुल्हन और गैंग के सदास्य कई मामलों में पूरा घर भी साफ कर देते। 

पुलिस अभी इस बात की जानकारी जुटा रही है कि इस गैंग ने कितने लोगों को चूना लगाया है? आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ में पुलिस इस मामले में और जानकारी जुटायेगी।

पुलिस के मुताबिक मेरठ के थाना किठोर के ग्राम हसनपुर निवासी सार्थक शर्मा और उनके साले आकाश स्वामी से मंगलवार को रुद्रपुर (उत्तराखंड) के झील वाले पार्क में एक लड़की को मिलवाया, जहां पर फर्जी शादी का ढोंग रचाया गया। इसके बदले में गैंग में शामिल लोगों ने 92 हजार रुपये लिए। बाद में सार्थक शर्मा, आकाश स्वामी और उनके परिजनों के साथ गैंग में शामिल लोगों ने मारपीट की और पुलिस से पकड़वाने की धमकी दी गई। 

सार्थक शर्मा ने इस संबंध में गंज थाने में तहरीर दी थी। उसके आधार पर अमरोहा जिले के बछरायूं थाने के मेहमदी गांव निवासी गजराज सिंह, रुद्रपुर निवासी राकेश, रुद्रपुर के मोहल्ला नरायनपुर निवासी सुनीता, कुमारी सुमन, छाया देवी, नन्हीं, गजराज सिंह के दो पुत्रों आदेश और सुनील के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 384, 323, 504 और 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पुलिस ने आरोपी गजराज सिंह, छाया देवी और नन्हीं को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपियो के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।










संबंधित समाचार