UP Police Exam: अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने बैठ गया कोचिंग संचालक, 4 लाख में किया था सौदा, गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक कोचिंग संचालक को पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोचिंग संचालक गिरफ्तार
कोचिंग संचालक गिरफ्तार


नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक कोचिंग संचालक को पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नोएडा के सेक्टर-11 स्थित नेहरू इंटरनेशन स्कूल के परीक्षा केंद्र से जेवर निवासी भानू कौशिक को गिरफ्तार किया गया, जो योगेश नाम के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।

यह भी पढ़ें: यूपी में कल्कि धाम का शिलान्यास, पीएम मोदी मुख्य यजमान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीसीपी विद्या सागर मिश्रा ने कहा, ‘‘ कुल चार लाख रुपये में भानू ने सौदा किया था। उसके पास से फर्जी आधार कार्ड और प्रवेशपत्र समेत अन्य सामान बरामद हए हैं।’’

यह भी पढ़ें: बलिया में पुलिस भर्ती परीक्षा को पास कराने का झांसा, गैंग के 14 शातिर गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि अलग-अलग स्थानों से कई अन्य संदिग्धों को भी परीक्षा में गड़बड़ी कराने और करने की आशंका के लिए हिरासत में लिया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है।










संबंधित समाचार