UP News: नशे की हालत में मंदिर में घुसे युवक, लगा येआरोप

बहराइच जिले के थाना जरवल रोड के अंतर्गत आने वाले पारा परशुरामपुर गांव में दो व्यक्तियों को एक मंदिर में स्थापित संगमरमर की मूर्तियों को इधर उधर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 February 2024, 4:42 PM IST
google-preferred

बहराइच: जिले के थाना जरवल रोड के अंतर्गत आने वाले पारा परशुरामपुर गांव में दो व्यक्तियों को एक मंदिर में स्थापित संगमरमर की मूर्तियों को इधर उधर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि थाना जरवल रोड अंतर्गत पारा परशुरामपुर गांव में पूर्वी माता का मंदिर है और पास ही में महेश शर्मा तथा राकेश वर्मा के आवास हैं।

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा से लापता दो नाबालिग छात्राएं बरामद, पुलिस ने यहां से खोज निकाला 

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि महेश शर्मा और राकेश वर्मा ने नशे की हालत में अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी के पिछले हिस्से को तोड़ दिया तथा मंदिर में स्थापित संगमरमर की दो छोटी मूर्तियों को इधर उधर कर दिया है।

उनके अनुसार, यह भी बताया गया कि लोगों के मना करने पर दोनों आरोपियों ने गाली गलौज की।

यह भी पढ़ें: नहर में भाजपा नेता का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने लगाया ये आरोप 

पुलिस ने जरवल रोड थाने में दोनों के खिलाफ धारा 295 (पूर्व नियोजित और दुर्भावनापूर्ण इरादे से धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना), धारा 427 (सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने) व धारा 504 (गाली देना व अपमानित करना) की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।