Bihar News: एसपी अमित रंजन ने अचानक क्यों उठाया हंटर? सीतामढ़ी के सभी थानों में हड़कंप

बिहार के सीतामढ़ी जिले के सभी थानों में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी अमित रंजन ने सभी थानेदारों की वेतन रोक दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 February 2025, 7:26 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार के सीतामढ़ी जिले में पुलिस महकमे में कुछ ऐसा हुआ, जिसने चारों तरफ सनसनी फैला दी। एसपी अमित रंजन ने जिले के सभी थानेदारों के वेतन भुगतान को रोकने के आदेश दिए, जिसके चलते सभी पुलिस कर्मी हैरान हो गए। डाइनामाइट न्यूज़ के संवादताओं के अनुसार, एसपी ने यह सख्त कार्रवाई करके स्पष्ट कर दिया है कि वह लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

बता दें, अमित रंजन का यह निर्णय चर्चा का विषय बन गया है और इसके बाद यह उम्मीद भी लगाई जा रही है कि कई थानेदारों को उनके पद से हटाया जा सकता है। ऐसा मानना है कि नए एसपी यह सब इसके लिए कर रह हैं ताकि जिले में कानून-व्यवस्था बेहतर बने रहे। ऐसे में एसपी कुछ थानों में नए पुलिस अधिकारियों को नियुक्त कर सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, एसपी ने जिन थाना अध्यक्षों पर कार्रवाई की है, उनमें नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, रुन्नीसैदपुर के मुकेश कुमार, महिंदवारा के रणवीर कुमार झा, मेहसौल के फेराज हुसैन, मेजरगंज के ललित कुमार, रीगा के संजीव कुमार, बैरगनिया के रामाशंकर कुमार, सोनबरसा के अंशु सुमन, पुपरी के चंद्रभूषण कुमार सिंह, सुरसंड के धनंजय कुमार पांडेय, नानपुर के अशोक कुमार और बाजपट्टी के सरोज कुमार के नाम शामिल हैं।

एसपी रंजन ने एक थाने में लंबे समय से काम कर रहे 24 दारोगाओं का तबादला भी किया। इस तबदले के दौरान एसपी रंजन ने नगर थाने के अनुसंधान इकाई में कार्यरत मुकेश कुमार शर्मा को मेजरगंज, पुलिस केंद्र में तैनात राहुल कुमार को पुनौरा, सोनम कुमारी-1 को रुन्नीसैदपुर, सोनबरसा के अवध किशोर राम को डुमरा, रुन्नीसैदपुर के मनीष कुमार को डुमरा और सोनम कुमारी-2 को सहियारा भेजा गया है।

इसके अलावा एसपी ने अनुसंधान इकाई को बेहतर करने के लिए तीन थानों के अपर थानाध्यक्षों को भी बदला और इन जगहों पर पुनौरा की कविता कुमारी को बैरगनिया, गाढ़ा के प्रवीण कुमार को रुन्नीसैदपुर और मेजरगंज के साकेन्द्र कुमार को रीगा थाना का नया अपर थानाध्यक्ष बना दिया गया है।

एसपी ने जिनकी वेतन को रोकी है उनमें डुमरा के अमरेन्द्र कुमार, बेलसंड के धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा, पुनौरा के आलोक कुमार, सुप्पी के विष्णुदेव कुमार, बेला के कुमार प्रभाकर, महिला थानाध्यक्ष श्वेता स्वराज, चोरौत के सुखविंद्र नैन, परिहार के राजकुमार गौतम, कन्हौली के सेंटू कुमार और बोखड़ा के त्रिपुरारी कुमार के नाम शामिल हैं।

जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने व मजबूत करने के लिए एसपी अमित रंजन ने इस कार्रवाई से शुरूवात की है। एसपी की इस कार्रवाई ने सभी थानों पर हलचल का माहौल बना दिया है और साबित कर दिया है कि लापरवाही वालों की वेतन काट ली जाएगी व उनका तबादला कर दिया जाएगा।