UP News: यूपी के राज्य कर विभाग में कई सहायक आयुक्तों का तबादला, देखिये सूची
उत्तर प्रदेश के राज्य कर विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए किसकी कहां हुई है तैनाती

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्य कर विभाग में कई अधिकारियों का तबादला हुआ है। प्रदेश सरकार ने राज्य कर विभाग के 26 सहायक आयुक्त के स्थानांतरण मंगलवार देर रात कर दिए। तो वहीं कई संबद्ध और स्थानांतरित चल रहे सहायक आयुक्तों को भी नई तैनाती मिली है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: CM Yogi और PM Modi के बीच मुलाकात के बाद सुगबुगाहट तेज, किसका कटेगा पत्ता और किसकी बचेगी लाज?
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार यूपी के राज्य कर विभाग में कुल 26 सहायक आयुक्तों का तबादला किया गया है, जबकि कई संबद्ध और स्थानांतरित चल रहे सहायक आयुक्तों को भी नई तैनाती मिली है। शासन ने मंगलवार देर रात इन अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए।
यह भी पढ़ें |
राज्य कर विभाग की इस स्कीम से ग्राहकों को मिलेगा इनाम, जानें पूरा प्रोसेस
जानें, किसकी कहां हुई है तैनाती
- प्रवीण सिंह को नोएडा के टैक्स ऑडिट विभाग में तैनाती दी गई है।
- सुनील कुमार यादव को लखनऊ से झांसी भेजा गया है।
- केदारनाथ को आगरा में सचल दल में भेजा गया है।
- बलिया के स्थानांतरणाधीन सहायक आयुक्त अमित त्यागी को फर्रुखाबाद सचल दल इकाई में भेजा गया है।
- गाजियाबाद सर्वोच्च न्यायालय कार्य में तैनात विकास विक्रम सिंह को भरथना भेजा गया है।
- राज्य कर मुख्यालय में तैनात प्रवीण वर्मा को बिजनौर भेजा गया है।
- समीर कुमार श्रीवास्तव को मुजफ्फरनगर से हाथरस भेजा गया है।
- मोहम्मद अलीमुद्दीन को आगरा से वाराणसी भेजा गया है।
- स्मिता श्रीवास्तव को आगरा से लखनऊ भेजा गया है।
- विवेक राज को गाजियाबाद सचल दल से कानपुर में टैक्स ऑडिट विभाग में भेजा गया है।
- अनूप कुमार सिंह को राज्य मुख्यालय लखनऊ से वाराणसी भेजा गया है।
- आशुतोष मिश्रा को गोरखपुर से लखनऊ भेजा गया है।
- देवेन्द्र कुमार प्रथम को राज्य कर मुख्यालय लखनऊ से वाराणसी भेजा गया है।
- तारा चंद्र को नोएडा से बांदा भेजा गया है।
- रोशन लाल को उनके जोन गोरखपुर में ही तैनाती मिली है।
- इसके अलावा कोमल छाबड़ा को अयोध्या से मथुरा भेजा गया है।
- अभिजीत गुप्ता को मथुरा से हरदोई भेजा गया है।
- शिवानी अग्रवाल को नोएडा से कानपुर भेजा गया है।
- रवि मिश्रा को हाथरस से कानपुर भेजा गया है।
- रुचि यादव प्रथम को कानपुर से आगरा भेजा गया है।
- संतोष कुमार द्वितीय को फतेहपुर से कानपुर भेजा गया है।
- प्रवीण कुमार गुप्ता को कानपुर से लखनऊ भेजा गया है।
- हरेंद्र प्रताप सिंह को मथुरा से लखनऊ भेजा गया है।
- अभिनव सोनी को अयोध्या से बिजनौर भेजा गया है।
- चंद्र शेखर सिंह द्वितीय को सीतापुर से लखनऊ भेजा गया है।
- अमित कुमार सिंह प्रथम को गाजियाबाद से गजरौला स्थानांतरित किया गया है।