UP News: सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ने उठाया ये खौफनाक कदम, जानिए पूरी खबर

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में 73 वर्षीय सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक ने मंगलवार को लाइसेंसी हथियार से अपने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 February 2024, 3:31 PM IST
google-preferred

लखनऊ: लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में 73 वर्षीय सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक ने  लाइसेंसी हथियार से अपने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तर) अभिजीत आर. शंकर ने कहा कि आज दोपहर लगभग तीन बजे अंशुल कुमार ने पुलिस को सूचित किया कि उनके मामा कैलाश चंद, जो 2010 में पुलिस उपाधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में भीषण सड़क हादसा, मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की गई जान 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

शंकर ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि कैलाश चंद काफी बीमार थे,जिसके कारण वह गंभीर मानसिक तनाव में थे और उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।