Accident In UP: फर्रुखाबाद में भीषण सड़क हादसा, मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की गई जान

फर्रुखाबाद जिले के मेरापुर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 February 2024, 3:26 PM IST
google-preferred

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मेरापुर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: स्टंटबाजी ने युवक को पहुंचाया सलाखों के पीछे, देखिये ये वायरल विडियो 

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात तीन युवक एक मोटरसाइकिल से संकिसा की तरफ से आ रहे थे, रास्ते में मेरापुर के राजेन्द्र नगर के एसआर इंटर कालेज के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त अभिषेक पाल (19), अजित पाल (20) तथा पवन पाल (22)के रूप में हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।