UP News: बलरामपुर के सिरसिया में लगी भीषण आग, घर और गृहस्थी जलकर राख
उत्तर प्रदेश के सिरसिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अज्ञात कारणों से लगी आग में एक घर और गृहस्थी जलकर खाक हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

बलरामपुर: जिले के ग्राम सिरसिया में अज्ञात कारणों से लगी आग ने एक परिवार की गृहस्थी को तबाह कर दिया। श्यामबरन यादव, जो ग्राम सिरसिया के निवासी हैं, के फूस के मकान में आग लग गई, जिससे उनका घर और पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, गुरुवार की शाम को श्यामबरन के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेज हवा के साथ आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन हवा की तेज़ी और आग की भयंकर लपटों के कारण वे सफल नहीं हो सके।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली जेल में अब फरमाइश गीत सुनाएंगे रेडियो जॉकी, जानें पूरा मामला
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक श्यामबरन का घर और उसमें रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो चुका था। पीड़ित परिवार की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है, क्योंकि घर में उनका सारा सामान और जरूरी चीजें जलकर नष्ट हो गई हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर लेखपाल पंकज कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को राहत देने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें |
Religious Conversion: प्रार्थना सभा की आड़ में बंद कमरे में करते थे ये काम, पुलिस ने मारा छापा