UP News: जौनपुर जंक्शन से वाराणसी जा रही मरुधर एक्सप्रेस बीच रास्ते में रुकी, यात्रियों में मची हलचल

जौनपुर जंक्शन से वाराणसी जा रही मरुधर एक्सप्रेस (14854) को अचानक ही बीच रास्तें में रोक दिया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2025, 12:24 PM IST
google-preferred

जौनपुर: जौनपुर जंक्शन से वाराणसी के लिए रवाना हुई मरुधर एक्सप्रेस (14854) अचानक बीच रास्ते में रुक गई, जिससे अन्दर बैठे यात्रियों में हलचल मच गई। बताया जा रहा है कि, जफराबाद स्टेशन के पास पहुंचने से पहले ही अचानक से ट्रेन के जनरल बोगी से धुआं निकलने लगा। जिसे देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर जौनपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर निर्धारित समय पर पहुंची थी। और फिर यह ट्रेन 8 बजकर 27 मिनट पर वाराणसी के लिए रवाना हुई। इस दौरान जफराबाद स्टेशन पहुंचने से पहले ही, अचानक जनरल कोच का पहिया जाम हो गया, जिसके कारण ट्रेन की गति अचानक रुक गई। जैसे ही गार्ड ने ब्रेक सिस्टम से धुएं निकलने की सूचना दी, लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया। 

लोको पायलट ने स्थिति का आंकलन करते हुए ट्रेन में हुई खराबी को ठीक किया और लगभग 9 बजकर 2 मिनट पर ट्रेन को धीमी गति से जफराबाद तक ले गए। जफराबाद पहुंचने पर, रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों ने ट्रेन की पूरी तरह से जांच की और सभी व्यवस्थाओं को सुरक्षित मानते हुए ट्रेन को आगे भेजने की अनुमति दी। 

इस घटना के चलते ट्रेन में सवार यात्री थोड़े समय के लिए परेशान रहे और कुछ समय के लिए घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। हालांकि, समय पर कदम उठाने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। 

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ऐसी तकनीकी खामियों की नियमित रूप से जांच होती है। हालांकि, इस घटना के बाद रेलवे विभाग ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।