UP News: पति ने दहेज केस से तंग आकर खाया जहर, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लगाया ये आरोप...
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक युवक ने दहेज के मुकदमें से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

यूपी: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक युवक ने दहेज के मामले से परेशान होकर जहरीले पदार्थ का सेवन किया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। युवक का नाम राहुल है, जो मोहल्ला रामपुरी का निवासी है। उसने अपने वीडियो में अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि वे उससे 12 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं, जिसके चलते वह यह घातक कदम उठाया।
राहुल ने अपने वायरल वीडियो में कहा है कि उसकी पत्नी ने उसके और उसके माता-पिता के खिलाफ महिला थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है, और उसके पास मुकदमे लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं। इसी वजह से वह बेहद निराश होकर यह कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें |
UP News: होटल में मिलने पहुंचे जीजा-साली, मौके पर पहुंचा पति, दरवाजा खुलते ही...
वीडियो के वायरल होते ही शहर में हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस ने राहुल के बयान के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाली प्रभारी अक्षय शर्मा ने कहा कि राहुल की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। पुलिस जल्द ही उसकी पत्नी और अन्य संबंधित पक्षों से पूछताछ करेगी।
राहुल ने वीडियो में यह भी बताया कि वह अपने ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आ चुका है और मजबूर होकर यह कदम उठाने पर विचार कर रहा है। उसने कहा कि उसके परिजनों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराने से उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है।
यह भी पढ़ें |
UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिजाज; जानें IMD का पूर्वानुमान
पुलिस ने पुष्टि की है कि मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जाएगी।
इस घटना से एक बात तो स्पष्ट होती है कि दहेज उत्पीड़न के मामलों में सिर्फ महिलाओं का पक्ष नहीं होता, बल्कि पुरुष वर्ग भी इस प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे हैं।