UP News: जौनपुर में बंधक बनाकर फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार
यूपी के जौनपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बक्शा पुलिस ने एक सफल अभियान चलाते हुए बंधक बनाकर फिरौती मांगने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जौनपुर: बक्शा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सफल अभियान चलाते हुए बंधक बनाकर फिरौती मांगने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल समेत अन्य उपकरण बरामद किए हैं। इस गिरोह का काम लोगों को अर्टिगा कार बेचने के लालच में फंसाना और फिर बंधक बनाकर फिरौती मांगना था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक नगर, आयुष कुमार श्रीवास्तव ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि गिरोह के सदस्यों में जितेंद्र प्रसाद यादव, राजन यादव, कुलदीप गौतम, राकेश कुमार गौतम, सुनील प्रजापति, विजय पाल और विशाल गौतम शामिल हैं। सभी आरोपी अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किए गए हैं। थाना अध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह के निर्देशन में इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया।
यह भी पढ़ें |
UP News: जौनपुर में पशु तस्करों ने चुराई भैंस, CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात
गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में आरोपियों ने अपने गिरोह के काम करने की प्रक्रिया को बताया और पुलिस ने इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की भी पहचान के लिए जांच कर रही है।
इसी क्रम में शहर कोतवाली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय चोरों के गिरोह का भी भंडाफोड़ किया है। जिनमें मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए 15 चोरी हुए मोबाइल बरामद किए गए हैं। चोरी की यह वारदात 12 तारीख को मोहल्ला जोगियापुर में स्थित रवि कम्युनिकेशन मोबाइल की दुकान में हुई थी। चौकी प्रभारी सुनील कुमार यादव ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चोरों को पकड़ा।
यह भी पढ़ें |
UP News: जौनपुर जेल में दो बंदियों के गुटों में वर्चस्व की जंग, बंदी रक्षक समेत 15 घायल
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजय कुमार कुशवाहा, अनीश कुशवाहा और अमानुल्लाह बताए हैं। इनके पास से चोरी किए गए मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार चोरी गई मोबाइल की कीमत लगभग ₹200000 से अधिक है। आरोपियों ने इस घटना में शामिल अन्य भागीदारों के नाम भी बताए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें रवाना हो चुकी हैं।
SP सिटी आयुष कुमार ने कोतवाली पुलिस की इस उपलब्धि के लिए उनकी सराहना की है। उन्होंने बताया कि यह गिरोह दिल्ली, मुंबई और अन्य बड़े जनपदों में सक्रियता से चोरी करता था और चोरी का माल नेपाल में भेजता था।