UP News: ATM से फ्रॉड करने वाले चार अन्तर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक आरोपी घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हल्दी पुलिस एवं बदमाशों के बीच हृदयाचक तिराहे से पीपा पुल पर जाने वाले मार्ग पर मुठभेड़ हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में आरोपी घायल
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में आरोपी घायल


बलिया: हल्दी पुलिस ने बुधवार की रात करीब दो बजे हृदयाचक तिराहे से पीपा पुल जाने वाले मार्ग पर एक मुठभेड़ के दौरान चार अन्तर्राज्यीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम कार्ड से फ्रॉड करने में संलिप्त थे। इस मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, हल्दी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि चार संदिग्ध एक कार में सवार होकर जा रहे हैं। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन चारों सुरक्षित स्थान पर भागने का प्रयास करने लगे। इस दौरान एक अभियुक्त ने पुलिस पर अवैध असलहे से फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने कार्रवाई की, जिसमें एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई। 

यह भी पढ़ें | बलिया में मृत बछड़े से टकराये बाइक सवार, एक की मौत, एक घायल

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बच्चा लाल पुत्र रामचन्द्र महतो, निवासी हरदिया, थाना रघुनाथपुर, बिहार के रूप में हुई है। अन्य अभियुक्तों में साहेब कुमार, मदन महतो और लालबाबू महतो शामिल हैं। सभी अभियुक्त मोतीहारी, पूर्वी चम्पारण, बिहार के निवासी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 63 एटीएम कार्ड, दो अवैध तमंचे, चार कारतूस, एक कार और 7688 रुपए नगद बरामद किए हैं। 

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह एक संगठित गैंग है जो बलिया और अन्य स्थानों पर सीधे-साधे लोगों से एटीएम कार्ड फ्रॉड करके उनका पैसा निकाल लेता है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे बलिया में कई बार इस तरह की घटनाएं कर चुके हैं और यूपी के अन्य जनपदों और दिल्ली में भी ऐसी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | बस्ती में बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी, बड़ा हादसा टला

बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि पुलिस को इन अभियुक्तों की गतिविधियों के बारे में जानकारी थी और उनके पकड़ने का प्रयास किया गया था और अब उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार