UP News: जौनपुर के सई नदी में तैरता मिला शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप
जौनपुर के रामदयाल गंज स्थित सई नदी में एक अज्ञात शव तैरता हुआ देखा गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

जौनपुर: जिले के रामदयाल गंज स्थित सई नदी में एक अज्ञात शव तैरता हुआ पाया गया। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए एक रहस्य बनी हुई है और शव को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, आज यानी बुधवार दोपहर जब कुछ लोग नदी के किनारे घूमने निकले, तब उन्होंने सई नदी में एक शव को तैरते हुए देखा। खबर फैलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की बड़ी भीड़ जमा हो गई। हालांकि अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें |
Crime News: पिस्टल दिखाकर व्यापारियों से गुण्डा टैक्स की वसूली, कुख्यात बृजेश चौहान बलिया से गिरफ्तार
सूचना मिलने पर लाइनबाजार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। स्थानीय लोग शव के संबंध में जानकारी और पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।
इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही इसके बारे में आगे की जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें |
UP News: जौनपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से बढ़ रही बीमारियाँ, मच्छरों का प्रकोप जारी