

अयोध्या में लोगों को आधार कार्ड बनवाना काफी भारी पड़ रहा है। लंबी लाइन में लगने से लेकर कर्मचारियों के मनमाने रवैये के कारण जिले में लोग डाक घर के मुख्य कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में लोगों को आधार कार्ड (Aadhar Card) बनवाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग आधार कार्ड बनवाने से लेकर अपडेट (Aadhar Card Update) व बदलाव कराने के लिए डाक घर (Post Office) के मुख्य कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। इसके साथ ही लोगों की लंबी कतार और कर्मचारियों के मनमाने रवैये के कारण जिले में आधार कार्ड से संबंधित काम को कराना कठिन हो गया है।
आधार कार्ड बनवाना हुआ मुश्किल
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, आवेदक (Aadhar Card Applicant) आधार कार्ड से संबंधित काम कराने के लिए रात 8 बजे से लाइन में लग जाते हैं। रात भर जागने के बाद सुबह जब उनका नंबर आता है, तो कर्मचारी सर्वर डाउन कहकर बहाने बनाने लग जाते है और मनमानी करते हुए कल फिर आने के लिए कह देते है। सरकारी योजनाओं से लेकर, छात्र की शैक्षणिक तथा प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) में आधार कार्ड की अनिवार्यता है।
दिक्कतों का करना पड़ रहा है सामना
कुमारगंज के रहने वाले उत्कर्ष शर्मा ने बताया कि उन्हें अपने पुत्र के आधार में नाम का संसोधन कराना है, जिसके लिए वह तीन दिन से दौड़ रहे है। पहली बार रात में लाइन में लगने के बाद सुबह उन्हें पता चला कि उनका नंबर 21वां हैं। जबकि कर्मचारियों ने उनसे कहा कि आज 20 नंबर वालों तक का ही काम होगा।
दूसरी रात को लाइन लगाने के बाद उन्हें अगली सुबह जानकारी हुई कि मशीन खराब है। तीसरी बार फिर से रात में लाइन में लगे और इस बार इनका कहना है कि पुत्र का नाम आयुष शर्मा है, लेकिन फीडिंग मिस्टेक के कारण आयुष ठाकुर हो गया है जिसके कारण उन्हें काफी दौड़ लगानी पड़ रही है।
आधार कार्ड सेंटर बढानें की मांग
गोसाईगंज के रहने वाले अमित वर्मा ने बताया कि वह स्वंय तथा पत्नी के आधार में संसोधन करने के लिए पांच दिनों से दौड़ रहे है। उनका कहना है कि रात में 10 बजे से लाइन लग जाती है। लोग पेड़ के नीचे तथा कुर्सियों पर बैठकर रात काटते है। जबकि सुबह 8 बजे फार्म मिलता है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने व्यवस्थाओं में सुधार करने तथा आधार कार्ड सेंटर बढ़ानें की मांग की है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/