UP News: होटल में मिलने पहुंचे जीजा-साली, मौके पर पहुंचा पति, दरवाजा खुलते ही...
खेकड़ा थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। जहां एक महिला अपने रिश्ते के जीजा से होटल में मिलने पहुंची थी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला अपने रिश्ते के जीजा के साथ होटल में मिलने पहुंची। महिला ने अपने परिवारवालों से यह कहकर घर से निकली थी कि वह अस्पताल दवाई लेने जा रही है, लेकिन वह सीधे बागपत के एक होटल में पहुंच गई। जैसे ही उसके पति को इस बात की जानकारी मिली, वह अपने स्वजन के साथ तुरंत होटल पहुंचा और वहां पहुंचने के बाद एक बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, यह घटना गुरुवार की है। महिला जब होटल में अपने रिश्ते के जीजा के साथ थी, तभी उसके पति ने अपने परिवार के साथ होटल पहुंचकर दरवाजे पर दस्तक दी। जैसे ही दरवाजा खुला, वहां जो दृश्य सामने आया, वह न केवल चौंकाने वाला था बल्कि बेहद क्रोधित करने वाला भी। पति और उसके स्वजन ने दोनों को लात-घूंसों और बेल्ट से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया, जिससे पूरे होटल में हंगामा मच गया।
यह भी पढ़ें |
UP News: सादाबाद में पॉलीथिन फैक्ट्री में आग लगने से एक की मौत, दो लोग गंभीर रूप से झुलसे
हंगामा सुनते ही होटल संचालक को हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने तुरंत दोनों पक्ष को होटल से बाहर कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि महिला अपने घरवालों से नाराज होकर जीजा के साथ होटल में आई थी।
पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाकर मामले को सुलझाने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिजाज; जानें IMD का पूर्वानुमान