UP News: BJP नेता के घर बमबाजी, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

यूपी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां भाजपा नेता के घर 2 हमलावारों से हड़कंप मच गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2025, 11:32 AM IST
google-preferred

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आई है। यहां भाजपा नेता के घर पर बमबाजी की गई। इससे इलाके में सनसनी फैल गई।

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, सरायइनायत थाने से महज चंद किलोमीटर दूर सरपतिपुर गांव में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के गंगापार जिला मीडिया प्रभारी के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने बम फेंककर सनसनी फैला दी। फिलहाल इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ। बम धमाके की आवाज सुनकर जब तक परिजन बाहर निकले हमलावर भाग चुके थे। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में जुटी पुलिस बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुट गई है। 

हमलावरों ने दो बम फेंके

विजय बिंद उर्फ ​​छोटू पुत्र अमर बहादुर बिंद बुधवार की रात 9:45 बजे जीटी रोड के बगल हबूसा मोड़ के पास घर के बाहर टिन शेड के बरामदे में अपने परिवार के साथ बैठे थे, इस दौरान बाइक से आए दो युवकों ने बम फेंक दिया। विजय बिंद ने बताया कि हमलावरों ने दो बम फेंके हैं।

मामले की जांच

एक बम घर की दीवार पर लगा तो दूसरा बम उनकी ब्रेजा कार पर लगा। भाजपा नेता ने किसी से विवाद होने से इनकार किया है। प्रयागराज में ट्रेनिंग कर रहे आईपीएस विश्वजीत शौर्ययान ने भाजपा नेता के घर पर बम फेंके जाने की घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।