UP News: जौनपुर में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा; जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कर्रवाई की है। जहां एक कर्मचारी को तीस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

ज्येष्ठ लेखा परीक्षक सत्य नारायण
ज्येष्ठ लेखा परीक्षक सत्य नारायण


जौनपुर: यूपी में भ्रष्टाचार की गतिविधियाँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन एंटी करप्शन टीम द्वारा विभिन्न मामलों में रिश्वतखोरी के आरोपियों को पकड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को वाराणसी एंटी करप्शन टीम ने मछलीशहर बस स्टैंड पर एक अधिकारी को तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, नेवढ़िया थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव के निवासी वीरेंद्र कुमार ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी माँ, जो कि ग्राम प्रधान हैं, द्वारा कराए गए कार्य के ऑडिट के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही थी। 

यह भी पढ़ें | UP News: होली के बाद जौनपुर अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़, डॉक्टरों की बढ़ी चुनौती; जानें ताजा अपडेट

एंटी करप्शन टीम ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए सच्चाई की तस्दीक के लिए जाल बिछाया। जिसके बाद आज शुक्रवार को दिन में करीब साढ़े 12 बजे, टीम ने ज्येष्ठ लेखा परीक्षक सत्य नारायण को रंगे हाथ पकड़ लिया। सत्य नारायण, जो कि लेखा परीक्षा विभाग, विकास भवन जौनपुर से जुड़े हुए हैं, ग्राम घाटमपुर, मेलारा बेलवाई, माधोपुर, अखण्डनगर जनपद- सुल्तानपुर के निवासी हैं। 

इस गिरफ्तारी के बाद, सिकरारा थाने में उचित कार्रवाई के लिए लिखापढ़ी की गई। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई में निरीक्षक मैनेजर सिंह, ट्रैप टीम प्रभारी सहित नीरज कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, शैलोड कुमार, विनोद कुमार, सुमित कुमार भारती, अजीत सिंह, अजय कुमार यादव, आशीष शुक्ला और सूरज गुप्ता शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें | UP Crime News: स्कूल में भी नहीं हैं बच्चियां सुरक्षित, 8वीं क्साल की छात्रा के साथ हेडमास्टर ने किया घिनौना काम

गिरफ्तारी के बाद अब यह देखना होगा कि क्या इस मामले में आगे की कार्रवाई में ठोस कदम उठाए जाते हैं या भ्रष्टाचार की यह चेन ऐसे ही जारी रहेगी। 










संबंधित समाचार