UP News: बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई

ड्यूटी पर तैनात BSF जवान का हार्ट अटैक से निधन हो गया है जिसके बाद पैतृक गांव नगला मुलु में जवान के बेटे ने मुखाग्नि दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 March 2025, 7:16 PM IST
google-preferred

इटावा। उत्तर प्रदेश के बसरेहर थाना क्षेत्र के नगला मुलू गांव का जवान देश की सीमा पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। बीएसएफ में एएसआई के पद पर तैनात प्रेम सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव लाया गया, जहां माहौल गमगीन हो गया। उन्हें  गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई, जिसमें  बीएसएफ जवान और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, प्रेम सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद साथी जवानों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान  हार्ट अटैक  से उनकी मौत हो गई। सोमवार सुबह जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी की आंखें नम थीं। बसरेहर थाना प्रभारी सौरभ सिंह भी अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।

परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन

प्रशासनिक अधिकारियों ने शोकाकुल परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। जवान प्रेम सिंह के बेटे शिवन यादव ने मुखाग्नि दी। गांव के लोग भी परिवार के साथ खड़े हैं और आर्थिक मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।