UP News: नोएडा में ऑफिस कैंटीन का खाना खाकर बीमार हुए लोग, हालात गंभीर, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक सनीसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ऑफिस कैंटिन का खाना खाकर 40 लोग बीमारी पड़ गए है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

ऑफिस कैंटिन का खाना खाकर बीमार हुए लोग (फाइट फोटो)
ऑफिस कैंटिन का खाना खाकर बीमार हुए लोग (फाइट फोटो)


नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक सनीसनीखेज खबर सामने आई है। नोएडा में एक ऑफिस के कैंटीन में खाना खाने से 40 लोग अचानक बीमार पड़ गए हैं। इन लोगों की अचानक तबीयत खराब होने से सभी परेशान हो गए, सबसे पहले सभी को आनन- फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमार हुए लोगों में से कईयों की हालात गंभीर बताई जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार ये मामला नोएडा के थाना इकोटेक- फर्स्ट पेज का है। यहां स्थित एक प्राइवेट कंपनी के ऑफिस कैंटीन में खाना खाने के बाद अचानक 40 लोगों की तबियत खराब हो गई। हालांकि समय रहते सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। 

इस मामले में पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि थाना ईकोटेक- फर्स्ट पेज में एक प्राइवेट ऑफिस की कैंटीन में बीती रात कुछ कर्मचारियों ने व्रत का खाना खाया था। इसके बाद ही वहां के 40 से ज्यादा लोगों की अचानक तबियत खराब हो गई। इन लोगों को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इसमें से कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर है। घटनास्थल पर  पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कैंटीन के संचालक और कंपनी के लोगों से पूछताछ की है। 










संबंधित समाचार