UP Monsoon Session: विधानसभा में पेश किया गया अनुपूरक बजट, जानिए किसे मिलेगा इससे लाभ

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट सदन में पेश कर दिया है। जानिए इस बजट की खासियत डाइनामाइट न्यूज़ पर

यूपी विधानसभा
यूपी विधानसभा


लखनऊः यूपी की योगी सरकार ने मानसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश कर दिया है। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को अनुपूरक बजट पेश किया।

योगी सरकार ने सदन में 7 हजार 301 करोड़ से ज्यादा का अनुपूरक बजट पेश किया है। कुल बजट का 1.33 फीसदी का अनुपूरक बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इस अनुपूरक बजट से सरकार की विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। अनुपूरक बजट इसका 1.33 फीसदी है जिसका उपयोग जल्द पूरा की जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं और अधूरी पड़ी परियोजना को पूरा करने के लिये किया जायेगा।

यह भी पढ़ें | यूपी विधान सभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन आज इन 17 महत्वपूर्ण विधेयकों को पेश करेगी योगी सरकार

प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि अनुपूरक बजट की कुल धनराशि का करीब तीन हजार करोड़ रूपये की व्यवस्था युवाओं के लिये रोजगार उपलब्ध कराने के लिये की गयी है जबकि शेष धनराशि से अंबेडकर स्मारक का निर्माण, सांस्कृतिक केन्द्र का निर्माण,गोवंश का रखरखाव, गन्ना किसानों का भुगतान और अधिवक्ताओं के लिए सामाजिक सुरक्षा निधि और मूलभूत ढांचे के रखरखाव और निर्माण समेत अन्य कार्यों को पूरा करने के लिये किया जायेगा। पिछले साढ़े चार साल में उनकी सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के कई रिकार्ड स्थापित किये है जबकि कई पुराने कीर्तिमानों काे ध्वस्त कर नये आयाम स्थापित किये है। 

मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सरकार गरीबों को मुफ्त में खाद्यान्न बांट रही है। प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम अन्य राज्यों से कम हैं। उन पर वैट भी अन्य राज्यों की तुलना में कम है। विपक्ष के पास कोई काम नहीं है। वह सदन की कार्यवाही में बाधा डालना चाहता है। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भी विपक्षी सदस्यों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। इस पर उन्होंने सदन की कार्यवाही को 40 मिनट के लिए स्थगित कर दिया। इसके बाद 11.45 बजे विधान सभा में सदन के स्थगन की अवधि को 12.20 बजे तक बढ़ाने की घोषणा हुई।

यह भी पढ़ें | जानिये कब शुरू होगा उत्तर प्रदेश का विधानमंडल का मानसून सत्र, पढ़ें ताजा डिटेल










संबंधित समाचार