UP Lok Sabha Election: यूपी में सुबह 11 बजे तक 28.02 प्रत‍िशत मतदान, सबसे ज्‍यादा महाराजगंज में हुई वोट‍िंग

सातवें चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर और राबर्ट्सगंज निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 June 2024, 12:23 PM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में आज यानी 1 जून को उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। तीसरे चरण में यूपी में अब तक सबसे ज्यादा महराजगंज में तो सबसे कम वाराणसी में हुआ है। इस चरण में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सातवें चरण में राज्य की 13 लोकसभा सीट में से 11 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं, जबकि दो सीटें बांसगांव और राबर्ट्सगंज अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

यूपी की 13 लोकसभा सीटों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग संपन्न कराने के लिए आयोग ने व्यापक तैयारियां की हैं।

यूपी में 11 बजे तक 28.02 फीसदी मतदान
बलिया लोकसभा सीट पर 27.81 फीसदी मतदान
बांसगांव सीट पर 28.30 फीसदी मतदान
चंदौली लोकसभा सीट पर 29.08 फीसदी मतदान
देवरिया सीट पर 28.10 फीसदी मतदान
गाजीपुर लोकसभा सीट पर 27.55 फीसदी मतदान
घोसी लोकसभा सीट पर 27.67 फीसदी मतदान
गोरखपुर सीट पर 26.64 फीसदी मतदान
कुशीनगर लोकसभा सीट पर 28.06 फीसदी मतदान
महराजगंज सीट पर 29.66 फीसदी वोटिंग
मिर्जापुर लोकसभा सीट पर 29.54 फीसदी मतदान
रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर 28.09 फीसदी मतदान
सलेमपुर सीट पर 27.94 फीसदी मतदान
वाराणसी लोकसभा सीट पर 26.13 फीसदी मतदान

Published :