यूपी सरकार का किसान आंदोलन के बीच सख्त फैसला, 6 माह तक हड़ताल प्रतिबंधित, उल्लंघन पर होगी ये कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

देश में किसान आंदोलन के बीत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में 6 महीने के लिए किसी भी तरह की हड़ताल पर पाबंदी लगा दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

किसान आंदोलन के बीच यूपी सरकार का बड़ा फैसला (फाइल फोटो)
किसान आंदोलन के बीच यूपी सरकार का बड़ा फैसला (फाइल फोटो)


लखनऊ: देश में किसान आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में 6 महीने के लिए किसी भी तरह की हड़ताल पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। यह नियम राज्य सरकार के अधीन सभी सरकारी विभागों, निगम और प्राधिकरणों पर लागू रहेगा और उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी। 

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार ने मदुरै रेल हादसे में मदद के लिए जारी किये ये टोल फ्री और हेल्पलाइन नंबर, लखनऊ से चली थी ट्रेन 

यह भी पढ़ें | ओमप्रकाश राजभर ने किया भागीदारी संकल्प मोर्चे का गठन, यूपी में सरकार बनाने का किया दावा

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव कार्मिश डॉ. देवेश चतुर्वेदी द्वारा राज्य में हड़ताल पर प्रतिबंध की अधिसूचना जारी की गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अधिसूचना में कहा गया है कि एस्मा (एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट) लगने के बाद भी अगर कोई विभागीय कर्मचारी हड़ताल या प्रदर्शन करते पाया जाता है, तो हड़ताल करने वालों को एक्ट उल्लंघन के आरोप में बिना वारंट के गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी कैबिनेट बैठक में कई अहम मुद्दों पर की गई चर्चा, पीएम आयुष्मान योजना से वंचित लोगों को मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें: यूपी के 30 जिलों के अफसर CM योगी के राडार पर, कई अधिकारियों पर गिर सकती गाज, जानिये पूरा मामला 

माना जा रहा है पंजाब, हरियाणा समेत देश के अन्य राज्यों में जारी किसान आंदोलन और आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर यूपी सरकार ने ये फैसला लिया है, ताकि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति सामान्य बनाने में मदद मिल सके।










संबंधित समाचार