Uttar Pradesh: यूपी सीएम योगी का बड़ा आदेश, मंत्रियों और IAS-PCS अफसरों को देना होगा संपत्ति का पूरा ब्यौरा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बड़ा आदेश जारी किया है। यूपी के मंत्रियों और उनके परिवार वालों को अब अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा देना होगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कैबिनेट बैठक में सीएम योगी ने लिए कई बड़े फैसले
कैबिनेट बैठक में सीएम योगी ने लिए कई बड़े फैसले


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए बड़ा आदेश जारी किया है। प्रदेश के सभी मंत्रियों और उनके परिवार के साथ राज्य के आईएएस और पीसीएस अफसरों को अब अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा देना होगा।

मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी के निर्देशों पर इसके लिये बकायदा नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक यूपी सरकार के मंत्री और अफसर सिर्फ अपनी ही नहीं, बल्कि अपने पूरे परिवार के सदस्यों की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा जनता के सामने रखेंगे। संपत्ति का ब्यौरा ऑनलाइन पोर्टल पर देना होगा।

सीएम योगी ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जनप्रतिनिधियों के आचरण की शुचिता अति आवश्यक है। इसी भावना के अनुरूप सभी मंत्रीगण शपथ लेने के अगले तीन माह की अवधि के भीतर अपने और अपने परिवार के सदस्यों की समस्त चल-अचल संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा करें। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'सभी लोक सेवक (आईएएस/पीसीएस को अपनी व परिवार के सदस्यों की समस्त चल/अचल संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा करें। यह विवरण आमजनता के अवलोकनार्थ ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाए। साथ ही मंत्री के पारिवारिक सदस्य किसी भी सरकारी काम में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।










संबंधित समाचार