अपराधी विकास दुबे के साथी जय बाजपेई की सम्पत्तियों की जाँच के लिए सरकार ने आईटी और ईडी को लिखा पत्र

बिकरू हत्याकांड के मुख्य मास्टरमाइंड विकास दुबे के साथी जयकांत बाजपेई की सम्पत्तियों की जाँच सरकार द्वारा आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय से कराई जायेगी। पूरी खबर..

Updated : 28 July 2020, 9:42 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी सरकार ने कानपुर पुलिस हत्याकांड के मास्टरमाइंड और मुठभेड़ में मारे गये गैंगस्टर विकास दुबे के खास साथी जयकांत बाजपेई की सम्पत्तियों की जाँच ईडी और आयकर विभाग से कराने के लिए पत्र लिखा है। साथ ही दोनों विभागों द्वारा इस मामले मे की गई कारवाई के पूरे विवरण से सरकार को अवगत कराने को भी कहा गया है।

यह भी पढ़ें..विकास दुबे के कई गुर्गों समेत करीबियों की संपत्ति SIT के रडार पर, प्राधिकरणों से जानकारी तलब 

सरकार द्वारा प्रेषित पत्र

गौरतलब है की कानपुर के बिकरू कांड की जाँच में जयकांत बाजपेई का नाम सामने आया है। उसके पास अपराधी विकास दुबे की करोड़ो रूपये की सम्पत्ति होने की बात भी सामने आई है। इस मामले मे कानपुर पुलिस ने जयकांत के खिलाफ मुकदमा संख्या- 192/20, धारा-147, 148, 149, 307, 302, 395,412,120 बी और 7 सीएलए के तहत मामला भी दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें.. VIDEO: विकास दुबे के खास सहयोगी जय वाजपेयी को लेकर बड़ा खुलासा, यह तरीका अपनाकर झाड़ता था रौब 

शासन द्वारा इस मामले की जाँच दोनो विभागों से कराने का फैसला सोमवार रात लिया गया। जिसके बाद दोनों विभागों को सरकार द्वारा पत्र लिखा गया है।

दूसरी ओर जांच में ये बात भी सामने आई थी की जयकांत बाजपेई और उससे जुड़े लोगों के पास भारी मात्रा में अवैध असलहे भी हैं। सभी 29 हथियारों के निरस्तीकरण के लिये 31 जुलाई की तारीख तय हुई है। इस मामले में भी सभी को कोर्ट द्वारा नोटिस भेजा जा चुका है। 
 

Published : 
  • 28 July 2020, 9:42 AM IST

Related News

No related posts found.