VIDEO: विकास दुबे के खास सहयोगी जय वाजपेयी को लेकर बड़ा खुलासा, यह तरीका अपनाकर झाड़ता था रौब

डीएन ब्यूरो

पुलिस मुठभेड़ में मारे गये विकास दुबे का साथी जय बाजपेई विधायक का फर्जी पास लगाकर रौब गांठता घूमता था।उसके गाड़ी पर लगा भाजपा विधायक का पास फर्जी निकला है।

विकास दुबे और जय वाजपेयी (फाइल फोटो)
विकास दुबे और जय वाजपेयी (फाइल फोटो)


लखनऊ: कानपुर एनकाउंटर के मास्टरमाइंड और मुठभेड़ में मारे गये विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। कानपुर पुलिस ने सचिवालय प्रशासन से जब विधायक के बारे मे जानकारी ली तो नया खुलासा सामने आया। जय विधायक के फर्जी पास के सहारे जाहं-तहां रौब गांठता था। बताया जा रहा है कि ये पास एटा के विधायक सतपाल सिंह राठौर के पास से कापी पेस्ट गये थे।

यह भी पढ़ें | अपराधी विकास दुबे के साथी जय बाजपेई की सम्पत्तियों की जाँच के लिए सरकार ने आईटी और ईडी को लिखा पत्र

विधायक को भी इसकी जानकारी नही है। इसे लेकर कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार के आदेश पर काकादेव थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें | बिकरु कांड: विकास दुबे के खंजाची जय के फरार भाइयों की तलाश में पुलिस छापेमारी, अब कुर्की की तैयारी


केडीए (कानपुर विकास प्राधिकरण) की ओर से विकास, जय बाजपेई समेत सभी साथियों की सम्पत्तियों की जाँच शुरू हो गई है। विभाग जल्द से जल्द इस मामलें की जांच कर इन्कम टैक्स और एसआईटी को भेजने की तैयारी में है। हालिया जांच में सामने आया है कि विकास ने अपनी काली कमाई से कानपुर के ब्रम्ह नगर, पनकी, स्वरूप नगर में कई मकान खरीद रखे थे।
 










संबंधित समाचार