Corona Update: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यूपी सरकार सख्त, महाराष्ट्र, केरल से आने वाले यात्रियों को पहले करना होगा ये काम

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र और केरल से उत्तर प्रदेश आने वाले विमान यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब यूपी सरकार भी सख्ती अपना रही है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


लखनऊः महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार भी सख्त हो गई है। अब केरल और महाराष्ट्र के यात्रियों को यूपी आने से पहले कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र और केरल से प्लेन के जरिए आने वाले यात्रियों की प्रदेश के हवाई अड्डों पर कोरोना वायरस का एंटीजन टेस्ट कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किए। अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने एक आदेश जारी करते हुए बताया, महाराष्ट्र और केरल से आने वाले सभी लोगों का एंटीजन टेस्ट हवाई अड्डों पर किया जाना चाहिए। जो लोग पॉजिटिव पाए जाएंगे, उन्हें होम ऑइसोलेशन में रखा जाएगा। उनके सैंपल लेकर आरटी-पीसीआर जांच होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की फोकस टेस्टिंग किये जाने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग कार्य की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे ध्यान में रखकर अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में प्रतिदिन 01 लाख 25 हजार से कम टेस्ट न हों।

बता दें की देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटो के अंदर फिर से 8000 से अधिक नए मामले सामने आए और सक्रिय मामलों में 3,300 से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।

यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार ने भी कोरोना वायरस को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ से आने वाले लोगों को जांच के बाद ही उत्तराखंड में एंट्री दी जाएगी। होली के त्यौहार और हरिद्वार महाकुंभ को देखते हुए भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है।










संबंधित समाचार