UP Election: भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद ने की अखिलेश यादव से मुलाकात, सपा से गठबंधन की अटकलें तेज

उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल काफी गर्म होता जा रहा है, आज भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद अखिलेश यादव मिले। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2022, 12:59 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव के दिन करीब आ रहे हैं, वैसे ही राजनीतिक माहौल भी काफी गर्म होता जा रहा है। आज भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है। इसके बाद भीम आर्मी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन की अटकलें काफी तेज हो गई है। 

शुक्रवार को भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद अखिलेश यादव से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी के ऑफिस पहुंचे हैं। अटकलें लगाई जा रही है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भीम आर्मी और समाजवादी पार्टी का गठबंधन होगा और पिछले कुछ दिनों से दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है। 

बता दें कि अखिलेश यादव ने पहले ही ये कह चुके है कि वो प्रदेश की छोटी पार्टियों के साथ मिलकर यूपी में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। मालूम हो कि समाजवादी पार्टी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी,  प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, जनवादी पार्टी ,राष्ट्रीय लोकदल ,अपना दल, महान दल, TMC और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ भी गठबंधन किया है।