UP Election: अखिलेश यादव से मुलाक़ात के बाद वन मंत्री दारा सिंह चौहान का सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मंत्री दारा सिंह चौहान ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि दारा सिंह चौहान भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। देखिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाक़ात के बाद वन मंत्री दारा सिंह चौहान का सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू



लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार के बीच बीजेपी को एक और झटका लगा है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब दारा सिंह चौहान ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल को भेजी चिट्ठी में योगी सरकार पर दलितों, पिछड़ों और युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि-  मैंने पूरे मनोयोग से अपने विभाग की बेहतरी के लिए कार्य किया, किन्तु सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।''

यह भी पढ़ें | भाजपा में मची भगदड़ः वन मंत्री दारा सिंह चौहान का इस्तीफा, जाएँगे सपा में

बता दें कि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद दारा सिंह चौहान ने अखिलेश यादव से मुलाकात की। सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘सामाजिक न्याय’ के संघर्ष के अनवरत सेनानी श्री दारा सिंह चौहान जी का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!  सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएँगे… भेदभाव मिटाएँगे! ये हमारा समेकित संकल्प है! सबको सम्मान ~ सबको स्थान!

यह भी पढ़ें | यूपी में विधानसभा की चार सीटों पर भाजपा ने घोषित किये उम्मीदवार, देखिये सूची










संबंधित समाचार