UP Election 7th Phase Voting: यूपी में अंतिम चरण की वोटिंग के बीच मऊ के मधुबन में मतदान का बहिष्कार, कई जगहों पर EVM में खराबी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में आज आखिर चरण का मतदान हो रहा है। यूपी में 54 विधानसभा सीटों पर जारी वोटिंग के बीच मऊ के मधुबन के लोगों ने मदतान का बहिष्कार कर दिया। वहीं कई जगहों पर EVM मशीन में खराबी की शिकायतें सामने आई हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वाराणसी में मतदान के लिए लाइन में खड़े वोटर्स
वाराणसी में मतदान के लिए लाइन में खड़े वोटर्स


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज 7वें और आखिर चरण का मतदान हो रहा है। 7वें चरण में प्रदेश के नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में मतदात किया जा रहा हैं। मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। वहीं मतदान के बीच मऊ के मधुबन के धर्मपुर देवारा बूथ संख्या 266 पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। यहां के लोग सरयू नदी की कटान के मुद्दे को लेकर काफी नाराज है और इनकी नराजगी इतनी ज्यादा है कि यहां पर दस बजे तक एक भी वोट नहीं डाला गया। 

वहीं वाराणसी में 7वें चरण के मतदान के शुरूआती दो घंटे में सात से नौ बजे के बीच में कई जगहों पर EVM मशीन खराब होने की शिकायत कंट्रोल रूम को मिली। सुबह 7 बजे से लेकर दस बजे तक के बीच में वाराणसी के 8 विधानसभा क्षेत्रों में 17 EVM मशीन खराब हुईं। सबसे ज्यादा शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में EVM मशीन खराब होने की शिकायतें सामने आई है। हालांकि निर्वाचन कार्यालय ने इसके बाद दूसरी मशीन लगाकर सभी जगह मतदान प्रक्रिया शुरू करवा दी है। 

यूपी में सुबह 7 से 9 बजे के बीच 8.58 प्रतिशत का मतदान दर्ज किया गया। मतदान को लेकर वाराणसी सहित सभी नौ जिलों में खासा उत्साह देखने को मिला। 9 बजे तक सबसे ज्यादा वोट मऊ में डाले गए, यहां  9.99 प्रतिशत मतदान हो गया। वहीं सबसे कम मतदान भदोही में हुआ, 7.43 प्रतिशत। 










संबंधित समाचार