सीएम योगी के बलरामपुर दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

डीएन संवाददाता

यूपी निकाय चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बलरामपुर जाएंगे। उनके बलरामुर दौरे को लेकर यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

तैयारियों का निरीक्षण करते डीएम व एसपी
तैयारियों का निरीक्षण करते डीएम व एसपी


बलरामपुर: यूपी निकाय चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बलरामपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वो जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: निकाय चुनाव में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये अधिकारियों को कई निर्देश

यह भी पढ़ें | योगी सरकार का नया आदेश, स्मार्ट कार्ड की तरह दिए जाएंगे राशन कार्ड

उनके बलरामुर दौरे को लेकर यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा को लेकर डीएम और एसपी ने वहां का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये। सीएम योगी के सुरक्षा के मद्देनजर बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती जि़ले की सीमाएं को सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: निकाय चुनाव के लिये 5 जोनल व 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त

यह भी पढ़ें | डॉक्टरों के लिए अच्छी ख़बर.. सीएम योगी ने माना यूपी में है 5 लाख डॉक्टरों की जरूरत

सीएम योगी सबसे पहले बलरामपुर के इमिलिया कोडर में बने हेलीपैड पर 11 बजकर 20 मिनट पर उतरेंगे। इसके बाद इमिलिया कोडर में दीनदयाल शोध संस्थान जाकर जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां तकरीबन 1 घंटे का उनका कार्यक्रम होगा। यहां से करीब 1:30 बजे वह तुलसीपुर से गोंडा के लिए रवाना होंगे।










संबंधित समाचार