UP By Poll Result: कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा की नसीम सोलंकी ने की जीत दर्ज

यूपी उपचुनाव की सबसे हॉट सीटों में एक सीसामऊ पर सभी की निगाहें थीं। इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को सपा ने मैदान में उतारा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 November 2024, 1:20 PM IST
google-preferred

कानपुर: यूपी उपचुनाव की सबसे हॉट सीटों में एक सीसामऊ पर सभी की निगाहें थीं। इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को सपा ने मैदान में उतारा था। जो पार्टी के भरोसे पर खरी उतरी हैं। नसीम सोलंकी ने सीसामऊ में समाजवादी पार्टी के जीत के सिलसिले  को बरकरार रखा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नसीम सोलंकी ने बीजेपी उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को करारी शिकस्त दी हैं। नसीम सोलंकी ने 8524 वोटों से जीत दर्ज की हैं।   

कौन हैं नसीम सोलंकी?

सीसामऊ सीट पर करीब 25 साल से समाजवादी पार्टी का वर्चस्व बरकरार था। इसे सपा की पारंपरिक सीट माना जाता है। जिसे नसीम सोलंकी ने कायम रखा है। नसीम सोलंकी इरफान सोलंकी की पत्नी हैं, इरफान सोलंकी इस सीट पर चार बार विधायक रह चुके हैं। उनके जेल जाने के बाद यहां उपचुनाव हुआ था। नसीम सोलंकी ने चुनाव के दौरान पति इरफान के जेल जाने का मुद्दा उठाया और भावुक अपील कर सहानुभूति जुटाने में सफल रहीं है।