UP By Election: यूपी की हॉट सीट करहल में किसका पलड़ा भारी, देखिए डाइनामाइट न्यूज की ये ताजा रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

यूपी की हाई प्रोफाइल सीट करहल में आज बुधवार को रोचक मुकाबला हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मैनपुरी: यूपी (Uttar Pradesh) की 9 सीटों पर आज बुधवार को उपचुनाव (Bypoll) हो रहा है। यूपी की हाई प्रोफाइल सीट करहल (Karhal) विधान सभा (Assembly) में वोटिगं (Voting) जारी है। इस सीट (Seat) पर मुकाबला कड़ा दिख रहा है। यादव बनाम यादव की जंग में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जोश दिख रहा है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लबीं कतारे लगी हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज के खास प्रोग्राम 'माहौल टाइट' है में डाइनामाइट न्यूज ने पोलिंग बूथ पर जाकर जमीनी हकीकत और मतदाताओं की राय जानी। डाइनामाइट न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में मतदाताओं ने अपनी दो टूक राय बताई।

यह भी पढ़ें | UP By Election: कुंदरकी में सपा प्रत्याशी की पुलिस से नोकझोंक, माहौल गर्माया

यादव बनाम यादव में टक्कर
इस बार इस सीट पर मुकाबला इसलिए रोचक दिख रहा है क्योंकि सपा और बीजेपी दोनों के प्रत्याशी यादव हैं। इतना है नहीं रिश्ते में फूफा और भतीजा लगते है।

सपा से तेज प्रताप यादव चुनाव मैदान में हैं, तो वहीं भाजपा ने सैफई परिवार के दामाद अनुजेश यादव को चुनाव मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें | Karhal Bypoll: प्रचार के अंतिम दिन तेज प्रताप यादव ने दिखाई ताकत, चुनाव के लिये किया ये काम

वोटरों में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही मतदाताओं का आना शुरू हो गया है। मतदाता सुबह से कतार में लगे है और अपने मतदान का प्रयोग कर रहे है। विधानसभा क्षेत्र के 3.82 लाख मतदाता सात प्रत्याशियों के भाग्य विधाता बनेंगे।

बता दें कि यह सीट सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का गढ़ है। मैनपुरी शुरू से ही मुलायम परिवार के लिए विनिंग सीट रही है।

मतदाता और मतदान केंद्र

करहल विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,82,378 मतदाता हैं, जिनमें 2,07,457 पुरुष, 1,74,917 महिला और कुछ अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए 444 मतदेय स्थल बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है।  










संबंधित समाचार