UP By Election: स्वार और छानबे विधानसभा उपचुनावों के लिए मतदान जारी, सपा ने लगाये धांधली के आरोप

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए जारी मतदान में अपराह्न तीन बजे तक स्वार में करीब 34 प्रतिशत और छानबे में लगभग 33 फीसद वोट पड़ चुके हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए जारी मतदान में अपराह्न तीन बजे तक स्वार में करीब 34 प्रतिशत और छानबे में लगभग 33 फीसद वोट पड़ चुके हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि स्वार और छानबे विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता शाम छह बजे मौजूद रहेंगे, वे सभी वोट डाल सकेंगे।

आयोग के मुताबिक अपराह्न तीन बजे तक स्वार में करीब 33.66 प्रतिशत और छानबे में लगभग 32.64 फीसद वोट डाले जा चुके हैं।

शुक्ला ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।

हालांकि सपा ने दोनों ही स्थानों पर मतदान में धांधली का आरोप लगाया है।

पार्टी ने एक ट्वीट में कहा, 'मिर्जापुर की छानबे सीट पर उपचुनाव के लिए जारी मतदान को प्रभावित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सपा कार्यकर्ताओं को फोन करके धमका रहे हैं। कृपया मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग। सपा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा व निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित।'

पार्टी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'मिर्जापुर की छानबे विधानसभा के बूथ संख्या 289,291 पर धीमी वोटिंग हो रही है। भाजपा के गुंडे पंकज सिंह व बबलू सिंह अपना दल प्रत्याशी को वोट डालने के लिए मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं। मतदाताओं को जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है।'

सपा ने एक अन्य ट्वीट में स्वार विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा, 'रामपुर की स्वार विधानसभा के खेमपुर, रसूलपुर, फरीदपुर,समोदिया में पुलिस मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है। मतदाताओं को जबरन पोलिंग बूथ से वापस लौटाया जा रहा है। संज्ञान ले चुनाव आयोग। निष्पक्ष मतदान हो सुनिश्चित।'

स्वार सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां को एक मामले में सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई है जबकि छानबे सीट भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से खाली हुई है।

शुक्ला ने बताया कि रामपुर जिले की स्वार विधानसभा के उपचुनाव में छह उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि मिर्जापुर जिले की छानबे सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। दोनों स्थानों पर कुल 492 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि दोनों ही सीटों पर कुल 6.62 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 3.51 लाख़ पुरूष, 3.11 लाख महिला तथा 82 अन्य मतदाता हैं। मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए दो सामान्य प्रेक्षक, दो व्यय प्रेक्षक तथा दो पुलिस प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 66 सेक्टर मजिस्ट्रेट, नौ जोनल मजिस्ट्रेट और 70 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।

इन दोनों सीटों के उपचुनाव के परिणामों की घोषणा 13 मई को की जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस उपचुनाव से दूरी बना रखी है। वहीं, कांग्रेस ने सिर्फ छानबे सीट पर ही अपना उम्मीदवार उतारा है।

हालांकि सभी का ध्यान रामपुर की स्वार सीट पर है क्योंकि पिछले साल अदालत से सजा मिलने के बाद आजम खां को अयोग्य घोषित किए जाने के चलते रिक्त हुई रामपुर सदर सीट गंवाने के बाद जिले में स्वार ही सपा और आजम खां का आखिरी गढ़ रह गया है।

सपा इस सीट पर चुनाव जीतने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है। आजम खां ने चुनाव प्रचार के दौरान स्वार क्षेत्र के लिए अपने द्वारा किए गए कार्यों और सरकार द्वारा खुद पर किए गए 'जुल्म' का बार-बार जिक्र किया। वहीं, इस सीट पर उपचुनाव लड़ रहे भाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के नेता भी इस उपचुनाव को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।

वर्ष 2022 में हुए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला आजम खां ने यहां अपना दल (सोनेलाल) के हैदर अली खान को 61,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था। इस बार समाजवादी पार्टी ने इस सीट से अनुराधा चौहान और अपना दल (सोनेलाल) ने शफीक अहमद अंसारी को उम्मीदवार बनाया है।

उधर, छानबे सीट पर भाजपा ने दिवंगत विधायक राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को और सपा ने कीर्ति कोल को मैदान में उतारा है।










संबंधित समाचार