

यूपी की नाै विधानसभा सीटों पर आज बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुरादाबाद: यूपी (Uttar Pradesh) की नाै विधानसभा सीटों पर आज बुधवार को उपचुनाव (ByPoll)के लिए मतदान (Voting) हो रहा है। इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता हैं। 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। उपचुनाव के दौरान कई मतदान केंद्रों पर हंगामा शुरु होने की खबर सामने आ रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुंदरकी विधानसभा (Kundarki Assembly) उपचुनाव में वोटिंग के दौरान माहौल गर्मा गया है। सपा उम्मीदवार और पुलिस (Police) के बीच इस जमकर नोकझोंक और बहस हुई। दरअसल सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मतदाताओं को परेशान कर रही पुलिस
उन्होंने कहा कि पुलिस गांव के अंदर चेक पोस्ट बनाकर लोगों के आधार कार्ड चेक कर रही है। इसके अलावा मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है।
हाजी रिजवान ने आरोप लगाया कि बूथ संख्या 275 पर सपा के पोलिंग एजेंट को तैनात नहीं होने दिया गया। उन्होंने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस भाजपा प्रत्याशी की पर्चियों के आधार पर वोट डलवा रही है।
सपा उम्मीदवार और पुलिस के बीच इस मुद्दे को लेकर जमकर बहस हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करती है। इस मामले में अभी प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। स्थिति को देखते हुए कुंदरकी में माहौल गरमा गया है।